IPL 2018 : Sunrisers Hyderabad Bowled out for 146 runs, 1st Inning Highlight | वनइंडिया हिंदी

2018-05-07 40

After Winning the toss was quite fruitful for RCB Skipper Virat Kohli. Virat's bowler extremely done well and stopped host team on 146 runs in 20 overs. Skipper Kane Williamson batted well and Played a brilliant inning of 56 runs. Tim Southee and Mohammed Siraj got three wickets each.

टॉस जीतना विराट कोहली के लिए फायदेमंद साबित हुआ. विराट कोहली के गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की. टीम साउदी ने एलेक्स हेल्स को आउट कर टीम को पहले ही परेशानी में डाल दिया. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने जरुर अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, शाकिब अल हसन ने 35 रन बनाए. साउदी और सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके. अब सवाल उठता है क्या रोयाल्क चैलेंजर्स बेंगलौर ये लक्ष्य पूरा कर पाएंगे. चूँकि, हैदराबाद ने अब तक टूर्नामेंट में तीन दफा कम टार्गेट को डिफेंड किया है.